1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 08 Oct 2025 07:48:29 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather: बिहार का मौसम अब धीरे-धीरे करवट ले रहा है और लोगों को गर्मी से धीरे-धीरे राहत मिलनी शुरू हो गई है। साथ ही अब सुबह-शाम हल्की सिहरन महसूस होने लगी है। इधर अब मानसून भी विदा होने की कगार पर है, ऐसे में आज 26 जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी। विभाग ने बिजली गिरने का खतरा बताते हुए सलाह दी है कि खेतों या खुले मैदानों में न जाएं। उत्तरी जिलों में थंडरस्टॉर्म एक्टिव रह सकता है, लेकिन इन जिलों बारिश की संभावना कम ही लग रही है।
पिछले 24 घंटों में राज्य में कहीं बारिश नहीं हुई, लेकिन नेपाल की बारिश का असर राज्य में दिख रहा है। कोसी और सरिसवा जैसी नदियां उफान पर हैं, जिससे सुपौल के छह प्रखंडों में 5 हजार घर डूब गए हैं। मधुबनी में एक लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से जूझ रहे हैं और रक्सौल, रामगढ़वा, सुगौली, सेमरा, मोतिहारी तक पानी फैल रहा है। किसानों को फसलों का नुकसान झेलना पड़ सकता है। विभाग का कहना है कि स्थानीय मौसमी कारक अभी सक्रिय हैं, लेकिन जल्द ही सब शांत हो जाएगा।
पटना में आज बादल छाए रहेंगे और हल्की फुहारें भी गिर सकती हैं। मंगलवार को यहां पारा 31.98 डिग्री तक पहुंचा था, लेकिन अब तापमान में थोड़ी और गिरावट आने की उम्मीद है। गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी, हालांकि उमस अभी बाकी है। अगले दो-तीन दिनों तक हल्की बारिश के चांस बने रह सकते हैं।