1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 07 Oct 2025 07:10:59 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Politics: छठ महापर्व में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। आगामी 25 अक्टूबर से चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। छठ पर्व में शामिल होने के लिए में बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी अपने घर आते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है।
दरअसल, रेलवे ने दिवाली और छठ में बिहार के लिए 12 हजार ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है ताकि त्योहारों में दूसरे प्रदेशों से बिहार जाने वाले लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो। रेलवे के इस फैसले के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने महापर्व छठ पर 12 हजार विशेष ट्रेन चलाने के केंद्रीय कैबिनेट के फैसले का स्वागत किया और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।
वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन अपना सीएम फेस तक तय नहीं कर सका है, जबकि बिहार में एक बार फिर एनडीए की लहर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने विकास को जो रफ्तार दी है, उसे जारी रखना राज्य के करोड़ों मतदाताओं की आकांक्षा है, इसलिए 14 नवम्बर को जनादेश एनडीए के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा कि एनडीए में सीट साझेदारी कोई मुद्दा नहीं है, जबकि महागठबंधन में घमासान मचा है। लालू प्रसाद के आवास पर हंगामा हो रहा है।