PATNA: मुजफ्फरपुर में मासूमों की मौत को लेकर रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा का पैदल मार्च खत्म हो गया है. अपनी यात्रा खत्म करने के बाद कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कुशवाहा ने कहा कि जबतक सीएम इस्तीफा नहीं देते तबतक उनकी पार्टी की तरफ से आंदोलन जारी रहेगा.
उपेंद्र कुशवाहा ने खत्म की यात्रा
मुजफ्फरपुर से नीतीश हटाओ भविष्य बचाओ यात्रा पर निकले उपेंद्र कुशवाहा ने शहीद स्मारक पर फूल चढ़ाकर अपनी यात्रा खत्म की. इस दौरान उन्होंने सूबे की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जबतक नीतीश कुमार इस्तीफा नहीं देते तबतक उनकी पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.
नीतीश सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन
बता दें कि जानलेवा बुखार के चलते मुजफ्फरपुर में करीब 170 बच्चों की मौत हो गई. जबकि अभी भी बहुत सारे बच्चे इस बीमारी से पीडित होकर अपना इलाज करा रहे हैं. मासूमों की मौत के बाद विरोधी दलों ने वर्तमान बीजेपी और जेडीयू की सरकार पर जमकर हमला बोला और नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग की थी.
पटना से राहुल की रिपोर्ट