RJD विधायक ने फिर किया CM नीतीश का गुणगान, लालू के परिवारवाद पर साधा निशाना

RJD विधायक ने फिर किया CM नीतीश का गुणगान, लालू के परिवारवाद पर साधा निशाना

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के गायघाट से आरजेडी विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार का गुणगान किया है। वहीं उन्होनें अपने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव के परिवारवाद पर भी निशाना साधा है।


राजद  विधायक सीएम नीतीश का गुणगान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की गाथा लिख रहा है। यहां कोई काम अब असंभव नहीं हैं, क्योंकि नीतीश का ध्येय बिहार का समग्र विकास है न कि परिवारवाद ।उन्होनें लालू यादव के परिवारवाद पर निशाना साधा।


परिवारवाद पर लालू परिवार पर बयानों की तीर चलाने वाले मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा से राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने गायघाट के रमौली घाट पर बहुप्रतीक्षित आरसीसी पुल का शिलान्यास करने पहुंचे थे।


विधायक ने कहा कि गायघाट विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार के सहयोग से वे विकास का कीर्तिमान स्थापित करेंगे। जहां अब एक भी गांव टोला पक्की सड़क से छूटेगा नहीं । वहीं राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के फिर एक बार फिर नीतीश प्रेम से जेडीयू के साथ जाने के कयास लगने लगे हैं।