RJD सुप्रीमो यदि मोहम्मद लालू भी बन जाएं तो कुछ नहीं होगा : बोली BJP..टिकट के बदले जमीन लेना उनका धर्म : अपने भतीजे को भी नहीं छोड़ा

RJD सुप्रीमो यदि मोहम्मद लालू भी बन जाएं तो कुछ नहीं होगा : बोली BJP..टिकट के बदले जमीन लेना उनका धर्म : अपने भतीजे को भी नहीं छोड़ा

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के लिए चुनाव प्रचार करने विगत मंगलवार को प्रचंड गर्मी में घर से निकलकर फुलवारी शरीफ पहुंचे थे। जहां कई मुस्लिम संगठनों से उन्होंने  मुलाकात कर अपनी बेटी को समर्थन देने की बात कही थी। इस दौरान लालू जालीदार टोपी में नजर आ रहे थे। जालीदार टोपी पहनने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव अगर मोहम्मद लालू भी बन जाएं तब भी कुछ होने वाला नहीं है। बिहार की जनता पीएम मोदी के हाथों को मजबूत बनाने में लगी है।  


सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में एक सीट पर भी आरजेडी का खाता खुलने वाला नहीं है। पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से बिहार में एक भी सीट नहीं मिली थी, ठीक वही हाल इस बार भी राजद का होने जा रहा है। बिहार की जनता का पूरा समर्थन पीएम मोदी को मिल रहा है। नरेंद्र मोदी के चेहरे पर लोग मतदान कर रहे हैं। महागठबंधन के नेता पूरी तरह से बौखला गये हैं और अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं। ये लोग जिस तरह की राजनीति कर रहे हैं, यह सब बिहार की जनता देख रही है। अंतिम चरण के मतदान में भी बिहार की जनता एनडीए उम्मीदवारों को ही अपना वोट देगी और मोदी जी हाथों को मजबूत करेगी। 


तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि एक भी आदमी जमीन के बदले नौकरी लिया हो या पांच लाख रुपये दिया हो, उसे सामने खड़ा कर दें।  तेजस्वी के इस बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मेरे सामने लालू यादव ने अपने भतीजे से भी जमीन ली है। टिकट के बदले जमीन लेना उनका धर्म है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जैसे लुटेरे को पूरी तरह राजनीतिक तौर पर समाप्त किया जाएगा। मोदी जी तो फकीर आदमी हैं, देश का निर्माण कर रहे हैं। सम्राट चौधरी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी लुटेरी कहा।