Bihar Politics: RJD सांसद सुधाकर सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, BJP नेता ने भेजा लीगल नोटिस

Bihar Politics: RJD सांसद सुधाकर सिंह की बढ़ सकती है मुश्किलें, BJP नेता ने भेजा लीगल नोटिस

BUXAR: राजद सांसद सुधाकर सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती है। इनको जमीन से जुड़े एक मामले में भाजपा नेता ने लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने कहा कि राजद सांसद सार्वजनिक रूप से माफी मांगे नहीं तो कोर्ट में जवाब देना होगा।


दरअसल, राजद सांसद सुधाकर सिंह को भाजपा के निवर्तमान लोकसभा प्रत्याशी सह भाजपा के प्रदेश सचिव मिथिलेश तिवारी पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि एक स्कूल के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने 50 लाख की गबन की थी। अब बक्सर में 12 करोड़ का जमीन खरीद लिया है। 


भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह पर जोरदार प्रहार करते हुए राजद सांसद को झूठा बताते हुए कहा कि हमने उनको लीगल नोटिस भेजा है या तो वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगे या फिर उनको कोर्ट में आकर जवाब देना होगा।


वहीं भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने सुधाकर सिंह का चुनावी हलफनामा सार्वजनिक कर बताया कि जिसने 450 लाख की चावल का गबन किया। वह दूसरे को चोर कह रहा है। कोई भी व्यक्ति यह साबित कर दे कि हमने बक्सर में एक रुपये का भी जमीन हमने खरीदी है तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा।


इधर, भाजपा नेता ने यह दावा किया कि सेवा निर्वित होने के बाद मेरे पिता जी ने पटना में एक घर बनाया था। जब मैं चुनाव लड़ने आया तो बाहरी कहकर मुद्दा बनाया गया। अब पटना के घर को बेचकर बक्सर में एक अपना आशियाना बनाऊंगा और मैं स्थानीय हो जाऊंगा।