PATNA : कांग्रेस की तरफ से इस नसीहत के बाद की महागठबंधन में भी नेतृत्व और सांगठनिक बदलाव होना चाहिए, आरजेडी ने पलटवार किया है। आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि तेजस्वी यादव रणछोड़ नहीं है लिहाजा वह नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बने रहेंगे।
https://www.youtube.com/watch?v=d7SJ7pdnia0
भाई वीरेंद्र ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद आरजेडी की बैठक में तेजस्वी यादव ने भी नेता विरोधी दल का पद छोड़ने की पेशकश की थी लेकिन आरजेडी विधायकों ने एक सुर में ऐलान कर दिया कि अगर तेजस्वी अपने पद से इस्तीफा देंगे तो पार्टी के सभी विधायक भी विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे देंगे। विधायकों के इस जिद के आगे तेजस्वी ने अपने कदम पीछे कर लिए थे।
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद बिहार में कांग्रेस के विधायक राजेश कुमार ने यह मांग की थी कि महागठबंधन में भी बदलाव किया जाना चाहिए उन्होंने तेजस्वी यादव से राहुल गांधी का अनुसरण करने की नसीहत दी थी जिसके बाद आरजेडी कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है.
गणेश सम्राट की रिपोर्ट