PATNA : राष्ट्रीय जनता दल के लिए आज का दिन बेहद खास है. आरजेडी के राज्य परिषद की बैठक आज प्रदेश कार्यालय में बुलाई गई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए लालू यादव पार्टी दफ्तर पहुंच चुके हैं। हैरानी की बात ये है कि लालू यादव बिना किसी सूचना के अचानक बैठक में पहुंच गए। उनके लिए मंच पर कोई कुर्सी तक नहीं लगाईं गई थी।
पहले से ये सूचना थी कि बैठक में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं होंगे। भीड़भाड़ का हवाला देते हुए बताया गया था कि लालू यादव आज बैठक से दूर रहेंगे। लालू यादव के लिए राज्य परिषद की बैठक में कोई कुर्सी नहीं लगाई गई थी। हालांकि अब वे बैठक में पहुंच चुके हैं।
मंच पर अगली कतार में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा वरिष्ठ नेता शरद यादव प्रदेश, अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी तनवीर हसन के अलावे राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी के लिए ही अगली कतार में कुर्सी लगाई गई थी। लेकिन अब लालू यादव के लिए भी कुर्सी लगा दी गई है।