1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Sep 2022 04:18:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : राष्ट्रीय जनता दल के अंदर से इस वक्त की एक बड़ी और ताजा खबर सामने आ रही है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज अरसे बाद प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। उनके प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद वहां लगातार राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है। इस बीच लालू यादव ने अपने बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी पार्टी दफ्तर में बुलवा लिया है। लालू यादव की तरफ से तेजस्वी यादव को मैसेज भेजा गया है।
पार्टी दफ्तर पहुंचे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने चेंबर में बैठे हुए हैं। उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक समेत अन्य प्रमुख नेता मौजूद हैं। पार्टी ऑफिस पहुंचे लालू यादव ने एक-एक कर अपने पुराने सहयोगियों को चेंबर में बुलाया है और उनसे बातचीत की है। लालू के इस एक्शन को लेकर आरजेडी के अंदर इस वक्त तरह-तरह की चर्चा हो रही है।