RJD नेताओं ने रेल जीएम को सौंपा मांगों से संबंधित पत्र, सांसद अहमद अशफाक करीम रहे मौजूद

RJD नेताओं ने रेल जीएम को सौंपा मांगों से संबंधित पत्र, सांसद अहमद अशफाक करीम रहे मौजूद

KATIHAR: कटिहार के गौशाला समेत शहर के विभिन्न इलाकों में रेलवे क्रॉसिंग गेट एवं बट्टा चौक से मॉडल स्टेशन बिल्डिंग तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर आरजेडी नेताओं ने राज्यसभा सांसद डॉ.अहमद अशफ़ाक करीम के समक्ष रेलवे के जीएम अंशु गुप्ता को मांग पत्र सौंपा है। आरजेडी के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल के नेतृत्व में सौंपे गए मांग पत्र पर जीएम ने जल्द ही विचार करने का भरोसा दिया है। इस दौरान रेल जीएम ने डीआरएम एसके चौधरी समेत संबंधित अधिकारियों को इसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए।


कटिहार नगर निगम क्षेत्र के पूर्व दक्षिण एवं उत्तर दिशा से रेल गाड़ियों का आवागमन है। इसी तरह जोगबनी मालदा एनजीपी बरौनी की ओर से प्रतिदिन सैकड़ों रेल गाड़ियों का परिचालन होता है। आरजेडी के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने बताया कि कटिहार नगर क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन वार्डों के बीच रेलवे लाइन बिछा हुआ है। ज्ञात हो कि वार्ड नम्बर 39 एवं 40 गौशाला से महिला कॉलेज जूट कारखाना के मुख्य द्वार, पोस्ट ऑफिस बड़ी बाजार सदर अस्पताल की ओर जाने मार्ग में कटिहार मनिहारी रेल लाइन है। जिससे होकर प्रतिदिन हजारों लोग, छात्र-छात्राएं, मिल मजदूर, बाजार हाट करने वाले लोग, मरीज आते-जाते हैं। वार्ड नम्बर 16, 3 एवं 4 बघवाबाड़ी छिटाबाड़ी विद्यानगर क्षेत्र के लोग को कटिहार–जोगबनी, जोगबनी–मालदा रूट के बाईपास रेल खंड मालदा रूट पर बिछी लाईन होने के कारण बहुत परेशानी हो रही है। लोग जन जोखन में डाल कर रेलवे लाईन का क्रॉसिंग करते हैं अबतक कई लोगों की जान जा चुकी है।


समरेंद्र कुणाल ने कहा कि कटिहार जंक्शन के पूर्वी क्षेत्र मॉडल स्टेशन बिल्डिंग की ओर से निकासी के मुख्य मार्ग शहर के बट्टा चौक तक सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। रेल यात्रियों को चलने में कठिनाई हो रही है। मांग है कि गौशाला वार्ड 39 जूट कारखाना गेट नम्बर 01 कटिहार मनिहारी– रेलवे खंड पर रेल ट्राफिक क्रॉसिंग का निमार्ण किया जाए। वार्ड नम्बर 16 के बाघवा बाड़ी से पश्चिमी दिशा से रेल ट्राफिक क्रॉसिंग स्टेशन की ओर आने वाले मुख्य मार्ग के बीच जोगबनी मालदा को जाने वाली रेलवे बाईपास पर रेलवे ट्राफिक क्रॉसिंग गेट का निमार्ण, कटिहार– जोगबनी रेलखंड के विद्यानगर तेजाटोला कटिहार पूर्णियां एनएच पर जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग गेट का निमार्ण, कटिहार नगर के बट्टा चौक से मॉडल स्टेशन बिल्डिंग तक जर्जर सड़क का पुनर्निर्माण किया जाए। मांग पत्र सौंपने वालों में राजद जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी, राजद नेता मो शमी, विनोद साह, विष्णु अग्रवाल, विनोद यादव, श्यामलाल यादव, मो सिकन्दर मुख्य रुप से शामिल थें।