PATNA : आज से 2 साल पहले आज ही के दिन 26 जुलाई2017 को सीएम नीतीश कुमार ने इस्तीफा देकर राजद से नाता तोड़ लिया था. फिर नीतीश कुमार ने बीजेपी से गठबंधन करके बिहार में जेडीयू और बीजेपी की सरकार बनाई थी.
आज विधान सभा में कांग्रेस और आरजेडी के नेताओं ने इसे ब्लैक डे का नाम दिया है. विधान मंडल की कार्यावाही में पहुंचे आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि बिहार की जनता के साथ धोखा किया था इसलिए हमलोगों इसे ब्लैक डे के तौर पर देखते हैं.
वहीं बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि हमारी सरकार अच्छी चल रही है. गठबंधन की सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार काम कर रही है.
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट