RJD MLA ने नीतीश के मानव श्रृंखला का किया था समर्थन, इनाम में कर दिया गया विधायक के नाम पर सड़क का नामकरण

1st Bihar Published by: Updated Wed, 22 Jan 2020 06:09:29 PM IST

RJD MLA ने नीतीश के मानव श्रृंखला का किया था समर्थन, इनाम में कर दिया गया विधायक के नाम पर सड़क का नामकरण

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR:  राजद विधायक ने नीतीश कुमार के मानव श्रृंखला का समर्थन किया था. जिसके बाद राजद विधायक को इनाम मिला है. इनाम ऐसा है कि उसलोग लोग याद रखेंगे. विधायक के नाम पर सड़क का नामकरण कर दिया हैं. 

विधायक महेश्वर प्रसाद यादव के नाम पर अहियापुर शहबाजपुर भाया मुजफ्फरपुर  बाजार समिति का नाम हुआ महेश्वर पथ कर दिया गया है. जिस सड़क के निर्माण का शिलान्यास बोचहा विधायक बेबी कुमारी ने की. मुख्य अतिथि महेश्वर प्रसाद यादव भी थे. 

सीएम फंड से बनी है सड़क

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से बनने वाली सड़क का आज शिलान्यास किया गया. मालूम हो बोचहां विधायक बेबी कुमारी अभी भाजपा में हैं. लोगों का कहना हैं राजद विधायक महेश्वर प्रसाद यादव को नीतीश की गुणगान और लालू तेजस्वी का मुखर होकर विरोध करने का इनाम मिला में महेश्वर पथ मिला है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि अब महापुरुषों के बजाय विधायकों के नाम पर सड़क का नाम रखा जा रहा है.