1st Bihar Published by: 11 Updated Wed, 03 Jul 2019 08:14:57 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की राजनीति में इनदिनों आम पर खूब सियासत हो रही है. कृषि विभाग की ओर से पर्यावरण बचाने को लेकर सदन में आम और आम का पौधा सभी माननीयों को गिफ्ट किया गया. कृषि बजट से पहले विभाग की ओर से सभी विधायकों को आम गिफ्ट किया गया. लेकिन राबड़ी देवी ने सरकार के इस आम में खोट दिखा और उन्होने इसे नहीं खाने की नसीहत दे डाली. https://www.youtube.com/watch?v=GxFBA91nH1g&t=2s राबड़ी देवी ने मुजफ्फरपुर हादसे का जिक्र करते हुए इस आम को नहीं खाने की नसीहत देते हुए कहा की जो भी शख्स इन आमों का सेवन करेंगा उनको भगवान कभी माफ नहीं करेगा. राबड़ी का इतना कहना ही पार्टी नेताओं के लिए फरमान बन गया. पार्टी विधायक अब इस सरकारी गिफ्ट लौटना शुरू कर दिए है. जिसकी शुरूआत विधायक गुलाब यादव ने कर दी है. विधायक गुलाब यादव ने गिफ्ट लौटाते हुए कहा की इसके बदले बच्चों के इलाज का सामान खरीदना चाहिए. ना की इस दुखद घड़ी में आम का स्वाद चखना चाहिए.