PATNA: पहले जानलेवा बुखार से हुई मासूमों की मौत, फिर सूबे में सूखे की हालत पर सत्ता पक्ष को घेरने के बाद अब विपक्ष राज्य सरकार को सूबे के बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर पर घेरने की तैयारी कर रहा है. ब्रेक के बाद जब सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरु होगी तो तेजस्वी की अगुवाई में विपक्ष कुछ अलग तेवर में नजर आएगा.
तेजस्वी के लौटने से आयी जान
तेजस्वी के राजनीतिक सीन में वापस लौट आने से विपक्षी खेमे में नयी जान आ गयी है. तेजस्वी ने इस बात का सबूत राजद कार्यकारिणी की बैठक में दिया. बैठक के दौरान तेजस्वी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य सरकार की विफलताओं पर जोरदार हमला बोला था. इस बैठक के दौरान उन्होंने यह साफ संकेत दे दिए थे कि विधानसभा में सत्ता पक्ष की राह अब आसान नहीं होने वाली और वो उन तमाम मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएंगे जिन मसलों को सुलझाने में राज्य सरकार नाकामयाब रही है.
सोमवार को शुरु होगी कार्यवाही
कुछ दिनों के ब्रेक के बाद सोमवार से सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरु होगी. पिछले काफी दिनों से सदन की कार्यवाही से दूर रहे तेजस्वी यादव अब बैठकों में शामिल होकर सरकार से जवाब मागेंगे. तेजस्वी के लौटने के बाद विपक्षी गठबंधन में नया उत्साह है. अब वो नए तेवर और बेहतर रणनीति के तहत सत्ता पक्ष पर हमला कर सकेंगे.
विपक्षी तेवर में आयी तेजी
राजद ने सदन में जानलेवा चमकी बुखार और राज्य में सूखे की हालत को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला था. सूबे में सूखे की हालत और किसानों को मदद देने की बात पर सदन में जोरदार बहस हुई थी. लेकिन इस दौरान विपक्षी खेमे में तेजस्वी की कमी साफ दिखाई दी.