तेजस्वी यादव ने बनाया नया रिकार्ड, सुशील मोदी ने विधानसभा में किया खुलासा

तेजस्वी यादव ने बनाया नया रिकार्ड, सुशील मोदी ने विधानसभा में किया खुलासा

PATNA:  लालू यादव और राबड़ी देवी के लाल तेजस्वी प्रसाद यादव ने नया रिकार्ड बना दिया है. बिहार विधानसभा में आज उनके रिकार्ड की खूब चर्चा हुई. मजेदार बात ये है कि तेजस्वी यादव के रिकार्ड की जानकारी राजद के किसी नेता ने नहीं दी बल्कि डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सदन को दी. सदन में मौजूद राजद विधायक ये समझ नहीं पाये कि इस रिकार्ड पर इतराये या शर्म करें. क्या है तेजस्वी का रिकार्ड बिहार विधानसभा में आज बजट पर चर्चा के दौरान सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के नये रिकार्ड की जानकारी दी. सुशील मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पिछले 17 दिनों से गायब हैं. ये सदन के अंदर नया रिकार्ड है. अब तक नेता प्रतिपक्ष जैसे जिम्मेवार पद पर बैठा कोई दूसरा विधायक सदन से इतने दिन गायब नहीं रहा. मोदी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को ये देखना चाहिये कि तेजस्वी यादव कैसे गायब हैं. क्या वे बीमार हैं या फिर कोई दूसरी बात है. सदन में ढ़ेर सारे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन सदन में एक बार भी नेता प्रतिपक्ष ने अपनी बात नहीं रखी. ये इतिहास में दर्ज होगा. ऐसा न पहले कभी हुआ है और शायद न आगे होगा. खामोश रहे राजद विधायक सुशील मोदी की इस चर्चा ने राजद विधायकों को खामोश कर दिया. राजद का कोई विधायक अपने नेता की इस उपलब्धि पर बोलने को तैयार नहीं था. दरअसल, तेजस्वी यादव समेत लालू फैमिली के दूसरे मेंबरों ने लोकसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी और परिवार की खूब फजीहत करायी है. राजद के कार्यक्रमों में सार्वजनिक मंचों से पार्टी के दूसरे नेताओं ने बोलना शुरू कर दिया है. पार्टी की भद्द पिट रही है. लेकिन विधायकों के पास कोई जवाब नहीं है.