PATNA: अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे शिक्षकों को आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी का साथ मिला है. राजद के वरिष्ठ नेता ने सरकार पर शिक्षकों की जायज मांगों से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि जब शिक्षक ही नहीं रहेंगे तो ऐसे में बिहार में शिक्षा का क्या हाल होगा?
मांगों के समर्थन में गर्दनीबाग में धरने पर बैठे शिक्षकों का साथ देने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में आरजेडी की सरकार आती है तो राज्य में ठेके पर बहाली बंद कर दी जाएगी और नियमित बहाली की जाएगी.
इस दौरान उन्होंने नीतीश सरकार पर शिक्षकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि शिक्षा मंत्री अपना वादा पूरा नहीं कर रहे. अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी वाजिब मांगों को लेकर शिक्षकों को सड़क पर भटकना पड़ता है जबकि इससे बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है.
पटना से राजन की रिपोर्ट