आरजेडी के सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित, 12 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव

आरजेडी के सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम घोषित, 12 दिसंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष का होगा चुनाव

PATNA: आरजेडी का सांगठनिक चुनाव इसी साल पूरा करा लिया जाएगा। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश के बाद सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव कमरे आलम ने संगठन चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। https://www.youtube.com/watch?v=g03N6Iuk8Jw आरजेडी 9 अगस्त से सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. इस बात की जानकारी राजद के राष्ट्रीय महासचिव कमरे आलम ने पीसी कर दी. 9 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस सदस्यता अभियान का समापन 10 अक्टूबर को होगा. राजद के राष्ट्रीय महासचिव की माने तो पार्टी का लक्ष्य है कि पुराने 60 लाख सदस्यों के नवीनीकरण के साथ ही कम से कम 15 लाख नये सदस्यों को जोड़ा जाय. आरजेडी के प्राथमिक और प्रखंड इकाई का चुनाव 6 से 11 नवंबर के बीच कराया जाएगा। जिला इकाइयों और जिलों से राज्य परिषद के सदस्यों के चुनाव 19 नवंबर से 24 नवंबर के बीच संपन्न करा लिए जाएंगे। 25 नवंबर को राज्य परिषद के सदस्यों की सूची जारी हो जाएगी जबकि 27 नवंबर को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा। 11 दिसंबर को आरजेडी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया गया है। 12 दिसंबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव होगा। सांगठनिक चुनाव का कार्यक्रम जारी करते हुए कमरे आलम ने 9 अगस्त से सदस्यता अभियान शुरू करने की घोषणा भी की है आलम ने बताया कि आरजेडी के 60 लाख सदस्य हैं और इनके नवीकरण के अलावा 15 लाख नए सदस्यों को जोड़ना पार्टी का लक्ष्य होगा। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट