RJD के राज्यसभा सांसद एडी सिंह पर बड़ा एक्शन, ईडी ने जब्त की 13 करोड़ की संपत्ति

RJD के राज्यसभा सांसद एडी सिंह पर बड़ा एक्शन, ईडी ने जब्त की 13 करोड़ की संपत्ति

PATNA : राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. लालू यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले अमरेंद्र धारी सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ED ने 13.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. 


दरअसल ईडी ने राजद के राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह उर्फ एडी सिंह के खिलाफ तफ्तीश के दौरान पाया कि कथित तौर पर उर्वरक घोटाला और करीब 685 करोड़ रुपये की रिश्वत मामले में काफी सबूतों को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. 


ईडी ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक कदाचार के लिए यूएस अवस्थी और अन्य के खिलाफ आइपीसी की धारा और पीसी अधिनियम, 1988 के प्रविधानों के तहत सीबीआइ ने मामला दर्ज किया था. 


अब तक हुए जांच में पता चला है कि अमरेंद्र धारी सिंह दुबई की एक कंपनी ज्योति ट्रेडिंग कारपोरेशन के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट भी हैं. इसी कंपनी के जरिए 27.79 करोड़ रुपए भारत से बाहर भेजे गए थे. आरोप है कि इन पैसों का प्रयोग आपराधिक गतिविधियों में हुआ है. जांच में पता चला है कि आरजेडी सांसद का संबंध राजीव सक्सेना से भी रहा है. दुबई में पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेट राजीव सक्सेना का नाम अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भी आ चुका है. 


बता दें अमरेंद्र धारी सिंह बड़े कारोबारी हैं. मूलतः वह ग्रामीण पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं. अमरेंद्र धारी सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की थी जिसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी चले गए थे. वहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया. बताया जाता है कि अमरेंद्र धारी सिंह का कारोबार फर्टिलाइजर और केमिकल फैक्ट्री और रियल एस्टेट से जुड़ा है. उनका सारा कारोबार दिल्ली से ही संचालित होता है.