PATNA: समाजवादी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि आज राजद प्रदेश कार्यालय में मनायी गयी। इस मौके पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, अब्दुलबारी सिद्दीकी, श्याम रजक, वृषण पटेल सहित कई राजद नेताओं ने पुष्प अर्पित कर रघुवंश बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि रघुवंश बाबू की कमी वर्षों तक हमलोगों को खलती रहेगी। रघुवंश बाबू लालू जी के सहकर्मी थे। गांव गवई भाषा में लोगों को समझाने की कला उनमें थी जो आज हमलोगों को खलती है। गरीब-गुरबा के बीच काम करने वाले लोगों को उनकी कमी खलती रहेगी। हम उनकों श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
उधर वैशाली के भगवानपुर में भी दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री और मनरेगा मैन के नाम से जाने जानेवाले रघुवंश प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनायी गई। इस अवसर पर राजद नेत्री मंजू सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने दिवंगत नेता रघुवंश बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राजद नेत्री मंजू सिंह के बताया कि दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह अपने जीवन काल में जब भी पटना से मुजफ्फरपुर या मुजफ्फरपुर से पटना की ओर जाते थे उस दौरान भगवानपुर में इसी खास जगह साहू मिष्ठान दुकान में चाय पिया करते थे। जिसके चलते उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उसी विशेष स्थान का चयन किया गया जहां सभी लोगों ने उनके तैलिय चित्र पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर दिवंगत रघुवंश प्रसाद सिंह के द्वारा किए गए सामाजिक और राजनीतिक कार्यों पर चर्चा की गई और इसकी सराहना करते हुए लोगों ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताया।