पटना : रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अधिकारी गिरफ्तार, 2 लाख 83 हजार रुपये बरामद

पटना : रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ अधिकारी गिरफ्तार, 2 लाख 83 हजार रुपये बरामद

PATNA : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी कि एसीबी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटना के रहने वाले एक अधिकारी को अरेस्ट किया है. पदाधिकारी के साथ-साथ क्लर्क को भी रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया है. तलाशी में 2 लाख 83 हजार रुपये भी बरामद किये गए हैं.


दरअसल जिस अधिकारी सुभाष कुमार को अरेस्ट किया गया है, वह पटना के जक्कनपुर थाना अंतगर्त जय प्रकाश नगर का रहने वाला है. सुभाष कुमार फिलहाल पलामू के जिला कल्याण पदाधिकारी (डीडब्ल्यूओ) के पद पर कार्यरत है. इसके साथ-साथ क्लर्क मनोज कुमार को भी 20 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.


इस एंटी करप्शन ब्यूरो की इस कार्रवाई को लेकर एसीबी के डीएसपी करुणा राम ने बताया कि छतरपुर देवासी निवासी उमाशंकर बैगा ने ग्राम टुंडुर में धुमकुड़िया भवन निर्माण के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी, पलामू कार्यालय में आवेदन दिया था. डीडब्ल्यूओ ने लिपिक मनोज कुमार से मिलने की सलाह दी. लिपिक मनोज ने आवंटन के लिए उससे 20 हजार रुपये की मांग की.


शिकायतकर्ता ने फिर से डीडब्ल्यूओ से मिलकर रुपये मांगे जाने की शिकायत की तो डीडब्ल्यूओ ने लिपिक की मांग को पूरा करने की सलाह दी. उमाशंकर ने इसकी जानकारी एसीबी को दी. इसके बाद धावादल का गठन कर डीडब्ल्यूओ और लिपिक को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. डीडब्ल्यूओ के घर की तलाशी में दो लाख 83 हजार रुपये बरामद किए गए.