MUZAFFARPUR : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. चुनाव को लेकर पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. अब दूसरे और तीसरे चरण के प्रत्याशी अपना-अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर की मीनापुर विधानसभा में नॉमिनेशन के दौरान सड़क पर एक अद्भुत नज़ारा देखने को मिला, जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर के उम्मीदवार रिक्शे पर सब्जी लेकर नामांकन करने पहुंचे. उन्हें देखने वालों की भीड़ जमा हो गई.
मुजफ्फरपुर की मीनापुर विधानसभा सीट से भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार तमन्ना हाशमी ने गुरूवार को अपना नामांकन किया. वह रिक्शे पर सब्जी लेकर नामांकन करने पहुंचे थे. जिस रिक्शे पर वह बैठे थे उसे सब्जियाें से सजाया गया था. उन्होंने कहा कि सब्जी किसानों की बदहाली का प्रतीक है, इसलिए सब्जी लेकर रिक्शे से नामांकन करने के लिए आया हूं. यदि चुनाव जीतता हूं, तो मीनापुर में सब्जी हब बनाऊंगा, ताकि मीनापुर की सब्जी आसपास के जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश में भी जाए.
तमन्ना हाशमी का कहना है कि वह जिस मीनापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं वह सब्जी उत्पादन के लिए मशहूर है, लेकिन इस समय सब्जी की पैदावार करने वाला किसान ही सबसे अधिक परेशान है. यदि चुनाव जीतता हूं, तो मीनापुर में सब्जी हब बनाऊंगा, ताकि मीनापुर की सब्जी आसपास के जिले में ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश और देश में भी जाए.
हाशमी ने कहा कि मुजफ्फरपुर के मीनापुर से शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी तक सब्जी पहुंचाई जाती है, लेकिन सब्जी किसानों को उनकी उपज का उचित लाभ दिलाने के लिए अब तक सरकार की ओर से कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा सीट से नामांकन करने के निर्दलीय उम्मीदवार साइकिल से हाथ में झोला लटका कर अपने दो समर्थकों के साथ पहुंचे थे.