रेरा का पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन पर एक्शन, ऐड-बुकिंग और बेचने पर रोक

रेरा का पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन पर एक्शन, ऐड-बुकिंग और बेचने पर रोक

PATNA : गोवा सिटी प्रोजेक्ट से सुर्खियों में आए पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन को लेकर रेरा ने आम लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना जारी है. इस सूचना के मुताबिक पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन का कोई भी प्रोजेक्ट अब निबंधित नहीं है. ऐसे में रेरा के नियमों के तहत बिना निबंधन किसी भी प्रोजेक्ट को खरीदने के लिए लोगों को आमंत्रित, विज्ञापित, बुकिंग या बेचने का काम नहीं किया जा सकता है. 


रेरा के नियमों के मुताबिक, बगैर निबंधन के प्रोमोटरों द्वारा विज्ञापन निकालने, बुकिंग करने और बेचने पर प्रतिबंध है. ऐसे में लोगों को बताया जा रहा है कि पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन द्वारा रेरा में निबंधन के लिए तेन प्रोजेक्ट मुंबई रेजिडेंसी, बॉलीवुड रेजिडेंसी और गोवा सिटी का आवेदन दिया गया है. 


आपको बता दें कि 28 जून को हुई सुनवाई में कंपनी ने मुंबई रेजिडेंसी प्रोजेक्ट को वापस लेने की बात कही है. वहीं, बॉलीवुड रेजिडेंसी और गोवा सिटी के मामले में जरूरी कागजात जमा करने के लिए दो दिन का समय मांगा है. अबतक उनके कोई भी प्रोजेक्ट पर रेरा ने अंतिम निर्णय नहीं लिया है. ऐसे में लोगों को सलाह दी गई है कि वो सोच समझकर जरूरी निर्णय लें.