बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस सख्त, अब किरायेदार करेंगे अपराध, तो मकान मालिक भी होंगे जिम्मेवार

बढ़ते क्राइम को लेकर पुलिस सख्त, अब किरायेदार करेंगे अपराध, तो मकान मालिक भी होंगे जिम्मेवार

SIWAN : बढ़ते क्राइम और शराब तस्करी पर कंट्रोल करने के लिए अब पुलिस किरायदारों का वेरिफिकेशन करेगी. किरायेदारों की सूची नहीं देनेवाले मकान मालिकों के कड़ी कार्यवाई करने की चेतावनी भी दी गई है. 


इस बाबत सीवान पुलिन ने आदेश जारी किया है कि हॉस्टल/मकान मे रह रहे किरायदारों की पूरी डिटेल मकान मालिकों को पुलिस को देना होगा. अपराध और शराब की तस्करी पर काबू पाने के लिए सभी थानों को निर्देश जारी किया है. 


आपके मकान या दुकान में किरायेदार और घर में नौकर है और अब तक आपने इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को नहीं दी है, तो आप कभी भी परेशानी में पड़ सकते हैं. किरायेदार या आपके यहां कार्यरत नौकर का किसी असामाजिक घटना में नाम आता है, तो इसमें आपकी भी भूमिका तय की जायेगी.


पुलिस अपने एरिया में ऐसे मकानों का डिटेल जुटायेगी, जहां पर किरायेदार हैं या फिर घरों में लोग काम कर रहे हैं. उनका नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, घर में कितने सदस्य, सभी जानकारी ली जाएगी. थानों को इस काम को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है.