PATNA : जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पार्टी से इस्तीफा देने के बाद भले ही थोड़े वक्त तक के शांत पड़े रहे हो लेकिन अब वह धीरे-धीरे सियासी लय में नजर आ रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पिछले दिनों शाहाबाद इलाके के कुछ जिलों का दौरा किया था। इस दौरान उनके समर्थकों में भारी उत्साह भी दिखा था। अब आरसीपी सिंह उत्तर बिहार का रुख करने जा रहे हैं। आरसीपी सिंह कल यानी 20 सितंबर को 5 जिलों के दौरे पर निकलेंगे। 20 और 21 सितंबर को आरसीपी सिंह वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, शिवहर और सीतामढ़ी के दौरे पर होंगे।
आरसीपी सिंह पहले चरण के तहत जिन जिलों के दौरे पर थे, वहां जेडीयू पिछले विधानसभा चुनाव में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। लेकिन दूसरे चरण के अंदर आरसीपी सिंह जिन जिलों का दौरा करने जा रहे हैं वहां जेडीयू का प्रदर्शन बढ़िया रहा था और यही वजह है कि आरसीपी सिंह के इस यात्रा को लेकर जेडीयू नेतृत्व के कान खड़े हो गए हैं। जेडीयू नेतृत्व को यह डर सता रहा है कि पार्टी में हाशिए पर चले गए कुछ नेता आरसीपी सिंह के साथ जा सकते हैं या आरसीपी सिंह अपना वजूद इन जिलों में पहले से ज्यादा मजबूत कर सकते हैं। इसे लेकर अभी से ही जेडीयू नेतृत्व ने अंदरूनी प्लान बनाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि भोजपुर जिले में आरसीपी सिंह के साथ मंच साझा करने और कार्यक्रम में शिरकत करने के कारण कुछ नेताओं पर पार्टी ने कार्रवाई भी की थी।
उधर सियासी गलियारे में इस बात को लेकर भी चर्चा है कि आरसीपी सिंह क्या केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के साथ पूर्णिया में मंच साझा करेंगे? आपको बता दें कि अमित शाह का दौरा 23 सितंबर को पूर्णिया में है। पूर्णिया में अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है। आरसीपी सिंह का कार्यक्रम फिलहाल 2 दिनों के लिए जारी किया गया है। 22 और 23 सितंबर को आरसीपी सिंह कहां होंगे, फिलहाल इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि आरसीपी सिंह संभवतः अमित शाह से पूर्णिया में मुलाकात कर सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी आरसीपी सिंह के साथ अब नीतीश को काउंटर करने का प्लान लेकर आगे बढ़ेगी।