ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar police : पटना हाईकोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, तीन पुलिसकर्मियों पर दो लाख जुर्माना; जानिए क्या है पूरी खबर Bihar News: चावल-पास्ता खाने से पिता-पुत्र की मौत, पांच गंभीर रूप से बीमार purnia airport : पूर्णिया एयरपोर्ट से फ्लाइट की बुकिंग शुरू, इस एयरलाइंस कंपनी को मिली मंजूरी BIHAR ELECTION : हरे गमछे वालों ने BJP विधायक को घेरा, फिर जमकर हुई तू-तू- मैं -मैं; पढ़िए क्या है यह पूरा मामला Mrunal Thakur: बिपाशा बसु पर कमेंट के बाद अब मृणाल ठाकुर ने इस एक्ट्रेस का उड़ाया मजाक? जानिए... पूरा मामला Bihar News: राम मंदिर पुजारी की हत्या कांड का खुलासा, संपत्ति हड़पने के लालच में बेटे-बहू ने ले ली जान; परिवार के तीन लोग गिफ्तार Bihar News: घपलेबाज होंगे बेनकाब...SDO ने बनाई जांच टीम, सात दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश, मोतिहारी में स्कूल मरम्मति में करोड़ों के घोटाले का हुआ है खुलासा NITISH KUMAR : जानिए बिहार की महिलाओं को कैसे फ्री में मिलेंगे 10 हज़ार रुपए, सरकार ने लागू किया यह नियम Bihar News: बिहार में फिर बढ़ा लंपी वायरस का खतरा, टीकाकरण के बाद भी पशुओं में संक्रमण Tejashwi Yadav : तेजस्वी यादव का नीतीश सरकार पर हमला, बोले – मंत्री के घर CM सुबह-शाम क्या लेन-देन करने जाते ?

नीतीश की पोल खोल रहे हैं RCP सिंह: सत्ता की मलाई कौन खा रहा है और कैसे धक्के खा रहे हैं लाठी-गोली खाने वाले JDU वर्कर

1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Sep 2022 06:42:31 AM IST

नीतीश की पोल खोल रहे हैं RCP सिंह:  सत्ता की मलाई कौन खा रहा है और कैसे धक्के खा रहे हैं लाठी-गोली खाने वाले JDU वर्कर

- फ़ोटो

PATNA : JDU से इस्तीफा देने के बाद बिहार में घूम रहे आरसीपी सिंह अपनी हर बैठक, सभा में नीतीश कुमार की पोल खोल रहे हैं. तीन दिनों तक आरा से लेकर रोहतास के इलाके में दर्जनों बैठक कर RCP सिंह ने जेडीयू के कार्यकर्ताओं-नेताओं को सत्ता का खेल समझाया. आरसीपी सिंह नाम लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं को बता रहे हैं कि लाठी-गोली खाकर, जेल जाकर उन्होंने नीतीश कुमार को सत्ता तक पहुंचाया. लेकिन उसके बाद कैसे कैसे लोग सत्ता की मलाई खा रहे हैं और कैसे 28 साल तक नीतीश का झंडा ढ़ोने वाले सड़क पर धक्के खा रहे हैं.


सत्ता की मलाई खाने वाले कौन हैं

पूरे बिहार में जेडीयू के कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने की मुहिम में निकले आरसीपी सिंह मंगलवार को रोहतास में थे. जेडीयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार औऱ उनकी पार्टी के अध्यक्ष ललन सिंह कह रहे हैं कि जेडीयू के कार्यकर्ताओं को सम्मान दे रहे हैं. अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो बतायें कि उनके मंत्रिमंडल में मलाई खा रहे जेडीयू के मंत्री कौन हैं. उनकी सरकार में शामिल जेडीयू के कितने मंत्रियों ने समता पार्टी से लेकर जेडीयू तक का झंडा ढोया. जब समता पार्टी और जेडीयू के वर्कर उस दौर की लालू-राबड़ी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे थे, लाठी-गोली खा रहे थे, जेल जा रहे थे तो क्या मौजूदा मंत्रियों में से कोई भी उसमें शामिल था. 

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिये कि उनके सबसे करीबी माने जाने वाले मंत्री विजय चौधरी, संजय झा, अशोक चौधरी कब से जेडीयू में हैं. समता पार्टी के दौर में वे सब कहां थे. उन लोगों ने कब सड़क पर संघर्ष किया. ये मंत्री क्या गुल खिला रहे हैं ये दुनिया जानती है. लेकिन वे सब ही नीतीश कुमार के आंख, नाक औऱ कान बने हुए हैं. आरसीपी सिंह ने कहा-वोट दिलवाये जेडीयू का कार्यकर्ता, नीतीश कुमार को कुर्सी तक पहुंचाये जेडीयू का कार्यकर्ता और नीतीश जी मलाई खिलायेंगे किसी और को. 


आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने चापलूसी और कुर्सी प्रेम में जेडीयू के कार्यकर्ताओं के पीठ में खंजर मारा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए किसी की भी तिलांजलि दे सकते हैं. उनका अपनी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. नीतीश कुमार के कारण जेडीयू दिन-ब-दिन और खस्ताहाल होती जा रही है. आरसीपी सिंह ने कहा कि उन्होंने जेडीयू में कार्यकर्ताओं के हक की बात उठायी थी. लेकिन नीतीश जी ने अपनी महत्वाकांक्षा को चुना. उन्हें जनता और पार्टी से कुछ लेना देना नहीं है. वे अपनी कुर्सी के लिए किसी की भी तिलांजलि दे सकते हैं.

रोहतास दौरे पर आये आरसीपी सिंह का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बड़ी तादाद में जेडीयू के कार्यकर्ता उनके कार्यक्रमों में नजर आये. हालांकि पार्टी के पदाधिकारियों ने आरसीपी सिंह से दूरी बनाये रखी. जेडीयू के एक स्थानीय नेता ने बताया कि उपर से बार-बार ये फरमान आ रहा था कि आरसीपी सिंह के कार्यक्रमों से पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को दूर रखना है.