PATNA: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के कश्मीर को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है. रविशंकर प्रसाद ने पी चिदंबरम के बयान को भड़काऊ बताया है और कहा कि वो उनकी इस बयान की निंदा करते हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि धारा 370 की आड़ लेकर राज्य में रह रहे कई समुदायों के लोगों के साथ नाइंसाफी की जा रही थी और उन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा था. उन्होंने इस धारा के आधार पर लड़कियों के साथ हो रही भेदभाव को लेकर भी चिदंबरम पर निशाना साधा.
बता दें कि कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने जम्मू और कश्मीर से धारा 370 को हटाए जाने को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस नेता ने एक जनसभा के दौरान कहा कि अगर जम्मू कश्मीर हिंदू बहुल आबादी वाला राज्य होता तो प्रदेश से धारा 370 को नहीं हटाया जाती.
कांग्रेस नेता के इस बयान के बाद बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं कांग्रेस के ही एक और नेता मणिशंकर अय्यर ने कश्मीर की तुलना फिलिस्तीन से कर दी.