राबड़ी आवास पर CBI की रेड, राजद नेता बोले .. केंद्रीय एजेंसियों को पालतू तोता बना रखी है मोदी सरकार

राबड़ी आवास पर CBI की रेड, राजद नेता बोले ..  केंद्रीय एजेंसियों को पालतू तोता बना रखी है मोदी सरकार

PATNA  : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सोमवार को सीबीआई की टीम पहुंची है। सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूर्व सीएम से पूछताछ कर रही है। इससे पहले IRCTC घोटाला मामले में कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। ये समन ऐसे वक्त पर जारी हुआ है, जब लालू सिंगापुर से हाल ही में किडनी बदलवाकर भारत लौटे हैं। 


वहीं, अब इस मामले में राजद नेता का भी रिएक्शन आना शुरू हो गया है। राजद के तरफ से पार्टी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, भाजपा के लोग केंद्रीय एजेंसियों को अपना तोता बना ली है। केंद्र सरकार एजेंसियों के गलत तरीके से उपयोग कर रही है। बीजेपी के तीन जमाई आईटी, ईडी, और सीबीआई जो हमलोग कहते हैं उसमें कहीं भी कोई भी गलती नहीं है। सही मायने में ये लोग बीजेपी के तीन जमाई हैं। हालांकि, मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि सीबीआई की टीम फिलहाल किस लिए  पहुंची है इसकी जानकारी नहीं है। 


इसके आलावा राजद के विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि सीबीआई हमेशा बदले की भावना से काम करती है। आज तक सीबीआई को मिला ही क्या है। केंद्र को यह बताना चाहिए कि, जब चुनाव नजदीक आता है तभी क्यों छापेमारी की जाती है। यह लोग बस राजद परिवार को परेशान करने की साजिश करते रहते हैं। सीबीआई बीजेपी की तोता है और इसका काम कुछ नहीं रह गया है।


इसके अलावा राजद के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सीबीआई की टीम बिना कोई आयोग के बिना कोई सबूत के कहीं भी पहुंच जा रही है लालू परिवार को परेशान करने की एक साजिश है। सीबीआई केंद्र सरकार के हाथों का खिलौना बन कर रह गई है। ये लोग पूर्णिया की रैली से डर गए और इन्हें मालूम चल गया कि बिहार में भाजपा का अब कोई वजूद नहीं रह गया है इसलिए इस तरह का काम कर रहे हैं।


इसके साथ ही पार्टी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने भी इस मामले में अपनी तरफ से रिएक्शन देते हुए कहा कि, भाजपा के लोग डर गए हैं ओर डर के कारण ये सब करवा रहे हैं। । बीजेपी के तीन जमाई आईटी, ईडी, और सीबीआई हैं। इनलोगों को आज तक कुछ भी नहीं मिला है इसके बाद भी रेड मारते रहते हैं। ये लोग भाजपा के हाथों का खिलौना हो गए हैं।


मालुम हो कि, राबड़ी आवास  में सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम पहुंची है। जब टीम वहां पहुंची थी तो बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आवास में थे लेकिन वह बजट सत्र को लेकर विधानसभा पहुंच गए हैं। यह मामला जमीन लेकर रेलवे में नौकरी देने का यह मामला है और इसी को लेकर जांच के लिए टीम पहुंची है। यह छापेमारी नहीं है।


आपको बताते चलें कि, बिहार में बजट सत्र चल रहा है। आज बजट सत्र का छठा दिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव को भी बजट सत्र में रहना है। 11 बजे से ही बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी हुई है। ऐसे में तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंच गए हैं।