DELHI: लोकसभा में आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर संसद में आज भी चर्चा होगी। चर्चा खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर संसद में जवाब देंगे। सोमवार को बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत की थी। इस दौरान संसद में राहुल गांधी के बयान को लेकर भारी हंगामा हुआ था।
दरअसल, बीते 27 जून कोसंसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था। राष्ट्रपति ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में आगामी पांच साल में सरकार के रोडमैप की जानकारी सदन को दी थी। राष्ट्रति के अभिभाषण पर 1 जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव लाया गया और उसपर चर्चा हो रही है। आज प्रधानमंत्री सदन में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा खत्म होने के बाद इसपर जवाब देंगे।
सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान दोनों सदनों में जोरदार हंगामा हुआ। विपक्षी दलों ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की। इस दौरान राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान पीएम मोदी द्वारा विपक्ष को लेकर दिए गए बयानों पर हमला बोला और प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अपील की कि वे इस तरह के बयान न दें।
उधर, लोकसभा में चर्चा के दौरान राहुल गांधी भगवान शिव की तस्वीर लेकर पहुंचे और चर्चा के दौरान कहा कि जो लोग खुद को हिंदू बताते हैं वह हिंसक होते हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर सत्ताधारी दलों ने जोरदार हंगामा किया और राहुल गांधी से अपने बयान के लिए सदन से मांफी मांगने को कहा। खुद पीएम मोदी को कहना पड़ा कि पूरे हिंदू समुदाय को हिंसक कहना ठीक नहीं है।