फिर बढ़ी रसोई गैस की कीमत, एक माह में 125 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

फिर बढ़ी रसोई गैस की कीमत, एक माह में 125 रुपए महंगा हुआ सिलेंडर

PATNA : एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिस रफ्तार से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हो रही है उसे देखकर लगता है कि जल्द ही यह हजार रुपए का आंकड़ा छू लेगा। एक माह में घरेलू गैस की कीमत पटना में 125 रुपये बढ़ चुकी है एक बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।


1 मार्च 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 917.50 रुपये हो गई है। ताजा बढ़ोतरी के पहले गैस की कीमत 892.50 रुपये थी। पिछली बार गैस की कीमत 4 दिन पहले यानी 25 फरवरी को बढ़ाई गई थी। बीते फरवरी महीने में पटना के अंदर 14.2 किलोग्राम घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये का उछाल आया था। 4 फरवरी को गैस की कीमत में 25 रुपये, 14 फरवरी को 50 रुपये और बाद में 25 फरवरी को 25 रुपये का इजाफा किया गया था। लेकिन 30 दिनों के अंदर 125 रुपये की वृद्धि हो चुकी है। पिछले 3 महीने में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 225 रुपये बढ़ चुकी है। 


घरेलू गैस सिलेंडर के साथ-साथ व्यवसायिक इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है 25 फरवरी 2021 को इसकी कीमत बढ़ाकर 1713 रुपए की गई थी और अब 1 मार्च को वापस इसकी कीमत बढ़ाकर 1810 रुपये कर दी गई है। बीते एक सप्ताह में गैस सिलेंडर की कीमत में 97 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।