RANCHI: झारखंड में इस बार मार्च के महीने में ही जमकर गर्मी बरस रही है. जिससे झारखंड के लोग अब दोपहर में निकलना पसंद नहीं कर रहे. वही 2 दिन पहले राजधानी रांची समेत अन्य जिलों में जमकर बारिश हुई थी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली थी लेकिन फिर से भीषण गर्मी शुरू हो गयी. अब मौसम विभाग ने बताया है कि 15 मार्च से रांची समेत अन्य जिलों में जमकर बारिश होने वाली है.
बता दें कि रांची मौसम केंद्र ने बताया कि 15 मार्च से मौसम फिर करवट लेगा. जिससे लोगों को गर्मी से रहता मिलने वाली है. साथ ही कुछ जिलों में अधिक बारिश होगा. जिसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है. और तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावनाएं हैं.
मौसम विभाग ने यह हाल तीन चार दिनों तक बना रहने की बात कही है, और लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. विभाग ने इन जिलों में होगी अधिक बारिश होनी कि बात कही है जिसमें पलामू, लातेहार, चतरा, हजारीबाग, बोकारो और कोडरमा शामिल है जहां बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. यहां पर बारिश के साथ वज्रपात भी देखे जाएंगे जिसके चलते लोगों को अधिक सावधानी बरतनी होगी