रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड पर झारखंड पुलिस, 24 जिलों में 5000 होमगार्ड्स होंगे तैनात, जानें पूरी तैयारी

रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड पर झारखंड पुलिस, 24 जिलों में 5000 होमगार्ड्स होंगे तैनात, जानें पूरी तैयारी

RANCHI: रामनवमी को लेकर झारखंड के जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर काम कर रही है. राज्य के 24 जिलों में 5000 होमगार्ड की तैनाती की जा रही है. इस संबंध में ADG अभियान के द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. जहां इन सभी जवानों की तैनाती 28 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए होगी.


बता दें कि झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से स्वीकृति आदेश करते हुए यह बताया गया है कि रामनवमी पर्व 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था के संधारण के लिए सभी जिलों के लिए 28 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक कुल 5 दिन के लिए पूरे पांच हजार होमगार्ड जवानों की तैनाती पूरे राज्य में की जाएगी. जहां 28 मार्च को सभी होमगार्ड अपने अपने जिलों में योगदान दे देंगे. इसके बाद सभी पुलिस अधीक्षकों के द्वारा उन्हें जिले की सुरक्षा और विधि व्यवस्था के संधारण के काम में लगाया जाएगा.


राज्य के 24 जिलों में रामनवमी को लेकर कुल पांच हजार होमगार्ड के तैनाती के आदेश दिए गए हैं. जिसमें जिलों के हिसाब से उनकी संख्या तय कर दी गई है.जहां रांची में 500, खूंटी 100, रामगढ़ 100, लोहरदगा 200, गुमला 200, सिमडेगा 100, जमशेदपुर 300, चाईबासा 200, सरायकेला 150, धनबाद 300, बोकारो 300, पलामू 250, गढ़वा 250, लातेहार 100, हजारीबाग 500, चतरा 200, कोडरमा 100, गिरिडीह 200, दुमका 150, जामताड़ा 300, साहिबगंज 250, गोंदा 100 और देवघर जिला में 150 होमगार्ड जवानों की तैनाती करने करने का आदेश है.