रामगढ़ का रण: विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग कल, मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी

रामगढ़ का रण: विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग कल, मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी

RAMGARH: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए कल यानी सोमवार को वोटिंग होगी। सुबह सात बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरू होगी जो शाम पांच बजे तक चलेगी।इस दौरान वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कल होने वाली वोटिंग को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है। उपचुनाव को लेकर जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है। उपचुनाव में किसी तरह की हिंसा न हो इसको लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। 


रामगढ़ उपचुनाव में कुल 18 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला कांग्रेस के बजरंग महतो और आजसू की सुनीता चौधरी के बीच है,हालांकि विभिन्न दलों के साथ साथ निर्दलीय भी इस उपचुनाव में ताल ठोक रहे हैं। कल चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कल शाम से ही जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया है जो 27 फरवरी की शाम पांच बजे तक लागू रहेगी।


 रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव संपन्न कराने के लिए 2025 मतदान कर्मी लगाए गए हैं। 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ के चार प्रखंडों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 405 मतदान केंद्रों में अधिकतर केंद्र अति संवेदनशील हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। दो मार्च को उपचुनाव के नतीजे आएंगे, इसके लिए काउंटिंग सेंटर बनाया गया है।