रामगढ़ उपचुनाव: सुनीता चौधरी होंगी NDA की उम्मीदवार, कल दाखिल करेंगी नामांकन

रामगढ़ उपचुनाव: सुनीता चौधरी होंगी NDA की उम्मीदवार, कल दाखिल करेंगी नामांकन

RANCHI: रामगढ़ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर आजसू ने शुक्रवार को उम्मीदवार की घोषणा कर दी। हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आजसू के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत ने आजसू उम्मीदवार के रूप में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी के नाम की घोषणा की।


देवशरण भगत ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की अध्यक्षता में हुई संसदीय बोर्ड के बैठक में सुनीता चौधरी के नाम पर मुहर लगी है। सुनीता देवी एनडीए उम्मीदवार के रूप में शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। दरअसल, कांग्रेस विधायक रहीं ममता देवी की सदस्यता खत्म होने के बाद रामगढ़ में उपचुनाव हो रहा है। 


बता दें कि साल 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में भी आजसू ने सुनीता चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था, हालांकि सुनीता चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी से चुनाव हार गई थीं। अब एक बार फिर से आजसू ने चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को रामगढ़ सीट से प्रत्याशी बनाया है। रामगढ़ सीट के लिए एनडीए ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है हालांकि कांग्रेस ने अबतक अपने उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है।