रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कारकेड में बिहार सरकार ने भेजी स्पेशल एम्बुलेंस, धक्का देने पर होती है स्टार्ट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कारकेड में बिहार सरकार ने भेजी स्पेशल एम्बुलेंस, धक्का देने पर होती है स्टार्ट

PATNA : देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पटना दौरे पर आए और वापस दिल्ली लौट गए। लेकिन आप यह देख कर चौक जाएंगे रक्षा मंत्री के कारकेड में बिहार सरकार की तरफ से जिस एंबुलेंस को लगाया गया वह धक्के दिए बगैर स्टार्ट नहीं होती। 

राजनाथ सिंह धारा 370 खत्म किए जाने पर जन जागरण कार्यक्रम में शामिल होने पटना पहुंचे थे। पटना एयरपोर्ट से उनका काफिला श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचा और फिर वापस एसकेएम हॉल से राजकीय अतिथिशाला। लेकिन राजनाथ सिंह जब स्टेट गेस्ट हाउस से निकलकर एयरपोर्ट जाने लगे तो उनके कारकेड में शामिल एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई। बगैर एंबुलेंस के ही राजनाथ सिंह का काफिला एयरपोर्ट के लिए आगे बढ़ गया। आखिरकार वहां मौजूद लोगों ने धक्के देकर एंबुलेंस को स्टार्ट कराया। 

राजनाथ सिंह देश के रक्षा मंत्री है नियमों के मुताबिक किसी भी वीवीआईपी के कारकेड में एंबुलेंस का होना जरूरी है लेकिन बिहार सरकार की एंबुलेंस रक्षा मंत्री के कार्यक्रम में कैसे धोखा दे जाती है इसका नजारा आप भी देखिए.