राज्यसभा चुनाव : कुशवाहा और राहुल गांधी की मुलाकात का इफेक्ट, कांग्रेस के समर्थन में उतरी रालोसपा

राज्यसभा चुनाव : कुशवाहा और राहुल गांधी की मुलाकात का इफेक्ट, कांग्रेस के समर्थन में उतरी रालोसपा

PATNA : होली के पहले बिहार के सियासी गलियारे में महागठबंधन के अंदर राज्यसभा की सीट का घमासान अब रंग पकड़ता जा रहा है। आरएलएसपी ने कांग्रेस की मांग का समर्थन कर अंदरूनी घमासान के रंग को और भी ज्यादा चटख कर दिया है। राहुल गांधी और उपेन्द्र कुशवाहा की आज की मुलाकात ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है।


आरएलएसपी सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात के बाद से ही कयास लगने शुरु हो गये थे कि राज्यसभा के सीटों के मसले पर RLSP कांग्रेस का साथ देगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा ने बयान जारी कर साफ कर दिया है कि RLSP कांग्रेस की मांग का समर्थन करती है।


अभिषेक झा ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की गई थी कि बिहार से राज्यसभा की पहली सीट कांग्रेस के खाते में जाएगी। महागठबंधन में इस बात पर आपसी सहमति बनी थी और राजद को अपने वचन को निभाना चाहिए और कांग्रेस की मांग निश्चित रूप से पूरी होनी चाहिए।


उन्होनें कहा कि बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल जी की तरफ से जो पत्र तेजस्वी यादव जी को लिखा गया है उसका भी रालोसपा समर्थन करती है कि वचन की बहुत कीमत है और राजद के द्वारा दिए गए वचन को जरूर निभाना चाहिए।आज बिहार की जनता महागठबंधन के लोगों से इसी बात की उम्मीद लगाकर बैठी है कि हम जो भी वादा चुनाव से पहले महागठबंधन से करेंगे उस वादे को जरुर निभाएंगे और बिहार को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे।