DESK : बिहार लोक सेवा आयोग इन दिनों राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों को भर रहा है. इसी क्रम में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में मैथ्स के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्ती निकाली गई है. कुल 126 वैकेंसी निकाली गई है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर से ऑनलाइन एप्लीकेशन भर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 11 नवंबर, 2020 है. वहीं आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट/निबंधित डाक से आवेदन की हार्ड कॉपी व सभी प्रमाण पत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि 18 नवंबर है.
इन पदों पर आवेदन करने के लिए बेसिक साइंस, सोशल साइंस एवं ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम में भर्तियां यूजीसी के नोटिफिकेशन F. 1-2/2017 (EC/PS) दिनांक 18 जुलाई 2018 और समय समय पर जारी यूजीसी गाइडलाइंस के मुताबिक की जाएगी. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा - 22 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं अधिकतम उम्र सीमा नहीं है लेकिन रिटायरमेंट की उम्र 65 वर्ष है. नियुक्ति से पहले आयु की गणना 1 अगस्त 2020 से की जाएगी.
यदि आपका चयन इस पद पर हो जाता है तो आप 57700 रुपये लेवल- 10 का वेतनमान पाने के हक़दार होंगे.
आवेदन करने के लिए आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के अगले दिन सुबह 11 बजे के बाद से फीस भरने का लिंक सक्रिय हो जाएगा. फीस भुगतान करने वाले दिन के अगली तिथि से आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे.