राजनाथ सिंह के निकलते ही SKM के बाहर हंगामा, STET से वंचित बीएड छात्रों ने बीजेपी नेताओं की गाड़ी रोकी

राजनाथ सिंह के निकलते ही SKM के बाहर हंगामा, STET से वंचित बीएड छात्रों ने बीजेपी नेताओं की गाड़ी रोकी

PATNA :  इस वक्त की ताजा खबर पटना से आ रही है जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल से निकलने के साथ ही बड़ा हंगामा मचा है। एसटीईटी परीक्षा से वंचित रखे गए B.Ed के अपीयरिंग छात्र छात्राओं ने एस के मेमोरियल हॉल  के बाहर हंगामा किया है।

एसकेएम हॉल में बीजेपी की तरफ से जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान ही बाहर B.Ed के छात्र एकजुट हो गए थे और अब उन्होंने बवाल मचाना शुरू कर दिया है। 

छात्रों के हंगामे के बीच रक्षा मंत्री का काफिला तो किसी तरह वहां से निकाल दिया गया है लेकिन बीजेपी के अन्य नेताओं की गाड़ियां हंगामा कर रहे छात्र छात्राओं ने रोक ली है। यह छात्र मांग कर रहे हैं कि उन्हें भी STET परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाए।