यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 दिनों तक राजधानी समेत 15 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 17 दिनों तक राजधानी समेत 15 ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले, सफर पर निकलने से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर

JAMSHEDPUR: रेल यात्रा को और भी सुगम बनाने के लिए रेलवे लगातार प्रत्यनशील है। रेलवे के विकास को लेकर लगातार काम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में खड़गपुर डिवीजन में घाटशिला-सालगाझरी के बीच 17 दिनों का प्री इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है। जिसके कारण रेलवे ने 17 दिनों 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है जबकि 4 को शॉर्ट टर्मिनेट, 11 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है वहीं 5 को कंट्रोल कर चलाया जाएगा जबकि 11 को रि-शिड्यूल किया गया है। 


रद्द की गई ट्रेनें..

08049-08697 : खड़गपुर-झाड़ग्राम-पुरुलिया मेमू पैसेंजर : 25, 27, 28 अक्टूबर, एक, तीन, चार व छह से 10 नवंबर तक रद्द

08698-08050 : पुरुलिया-झाड़ग्राम-खड़गपुर मेमू पैसेंजर : 25, 27, 28 अक्टूबर व एक, तीन, चार व छह से 10 नवंबर तक रद्द

18033-18034 हावड़ा-घाटिशला-हावड़ा मेमू एक्सप्रेस : 28, 30 अक्टूबर व एक, चार नवंबर को रद्द

22857 : सांतरागाछी-आनंद विहार साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस : 30 अक्टूबर को रद्द

22858 : आनंद विहार-सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस : 31 अक्टूबर को रद्द

08152-08072 : बरकाकाना-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल : 30, 31 अक्टूबर व तीन, पांच से 10 अक्टूबर तक रद्द

08071-08151 : खड़गपुर-टाटा-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल : 30, 31 अक्टूबर व दो, पांच से 10 नवंबर तक रद्द

08159-08160 : खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल : तीन नवंबर को रद्द

08055-08056 : खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर पैसेंजर स्पेशल : एक, तीन सहित पांच से 10 नवंबर तक रद्द


शॉर्ट टर्मिनेट ट्रेनें..

18033-10834 : रांची-हावड़ा एक्सप्रेस : 25, 26, 27, 29 व 31 अक्टूबर को खड़गपुर तक शॉर्ट टर्मिनेट

08173-08174 : आसनसोल-टाटा-आसनसोल मेमू पैसेंजर तीन, पांच, छह व सात नवंबर तक पुरुलिया में शॉर्ट टर्मिनेट

आद्रा-मिदनीपुर होकर चलेगी ये ट्रेनें

22892 : रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 25, 28 अक्टूबर, एक व चार नवंबर को डायवर्ट

22891 : हावड़ा-रांची एक्सप्रेस दो नवंबर को डायवर्ट

12833 : अहमदाबाद-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24, 26, 28, 30 अक्टूबर व दो और पांच नवंबर को चांडिल, आद्रा से मिदनीपुर होकर चलेगी, टाटानगर नहीं आएगी

18010 : अजमेर-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 अक्टूबर व पांच नवंबर को डायवर्ट

22824 : नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 24, 26, 28 अक्टूबर व दो नवंबर को डायवर्ट

22823 : भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस : दो, छह व सात नवंबर को डायवर्ट

22858 : आनंद विहार-सांतरागाछी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को डायवर्ट

22511 : लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामाख्या कर्मभूमि एक्सप्रेस 31 अक्टूबर को डायवर्ट

15930 : न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस छह नवंबर को डायवर्ट

12876 : आनंद विहार-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस पांच नवंबर को डायवर्ट


कंट्रोल कर चलाई जाने वाली ट्रेनें..

22862 : कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 25 अक्टूबर को 45 मिनट कंट्रोल

22862 : कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस 27 अक्टूबर को 90 मिनट कंट्रोल

08055-08056 : खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू स्पेशल 27 अक्टूबर को 75 मिनट कंट्रोल

22893 : साईनगर-शिरडी सुपरफास्ट एक्सप्रेस चार नवंबर को दो घंटे झारसुगुड़ा-टाटा के बीच कंट्रोल


रि-शिड्यूल की गई ये ट्रेनें..

22862 : कंटाबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस एक नवंबर को दो घंटे, तीन नवंबर को एक घंटे व छह नवंबर को दो घंटे रि-शिड्यूल

08071 टाटा-खड़पगुर पैसेंजर चार नवंबर को एक घंटे रि-शिड्यूल

08151 टाटा-बरकाकाना पैसेंजर चार नवंबर को एक घंटे रि-शिड्यूल

22891 हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस चार नवंबर को 45 दिन रि-शिड्यूल

22857 सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस छह नवंबर को डेढ़ घंटे रि-शिड्यूल

12869 सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस पांच नवंबर को एक घंटे रि-शिड्यूल

12872 टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस पांच व सात नवंबर को दो घंटे रि-शिड्यूल

20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस छह नवंबर को दो घंटे रि-शिड्यूल

12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस छह नवंबर को एक घंटे रि-शिड्यूल