1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Jan 2021 03:50:11 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश राज्यभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ-साथ कई अतिथि भी पहुंचे, जिन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और गणत्रंत्र दिवस की बधाई दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी भी राज्यपाल से भेंट करने पहुंचे. इन राजनेताओं के अलावा बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार और राज्य के डीजीपी एसके सिंघल भी महामहिम से मिलें पहुंचे.
आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. गांधी मैदान में राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया. झंडोत्तोलन के बाद राज्यपाल ने लोगों को संबोधित किया. राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्य और देश के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी.
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य मंत्रिपरिषद के कई सदस्य और राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे. उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास पर भी गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा, 'आज हम सबको अपनी आजादी, एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प लेना है. राज्य में आपसी भाईचारा, सद्भाव एवं शान्ति बनाये रखना है. शान्ति और सद्भाव में ही समृद्धि और प्रगति है.'