रेलवे में नौकरी का फर्जी विज्ञापन, साइबर गिरोह का राज रेलवे ने खोला

रेलवे में नौकरी का फर्जी विज्ञापन, साइबर गिरोह का राज रेलवे ने खोला

PATNA : पिछले दिनों समाचार पत्रों सहित अन्य जगहों पर रेलवे में नौकरी वाला विज्ञापन फर्जी निकला है. साइबर अपराधियों ने उम्मीदवारों को बेवकूफ बनाने और उनसे ठगी के लिए इस पूरे विज्ञापन को प्रचारित प्रसारित कराया, लेकिन रेलवे की सतर्कता से अब हकीकत सामने आ गई है. रेलवे में 5285 पदों के लिए निकाले गए विज्ञापन को फर्जी करार देते हुए आधिकारिक बयान जारी किया है.

साइबर अपराधियों ने रेलवे में बहाली का फर्जी विज्ञापन तक निकाल दिया. यह विज्ञापन अवेस्ट्रॉन इन्फोटेक ने आउटसोर्सिंग के जरिए इतने पदों पर बहाली के लिए एक अखबार में विज्ञापन निकाला था. जिसमें  11 साल के कॉन्ट्रैक्ट की बात की गई थी. वहीं ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 10 सितंबर तक थी. 18 से 40 साल तक उम्र सीमा रखी गई थी.

भारतीय रेलवे तक जैसे ही बहाली की बात पहुंची, भारतीय रेलवे ने ट्वीट किया कि भारतीय रेल अवेस्ट्रॉन इन्फोटेक के माध्यम से कोई बहाली नहीं कर रहा है. फर्जी विज्ञापनों से सावधान रहें और इनके झांसे में ना आएं. बता दें कि इससे पहले साइबर अपराधियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कई पदों पर बहाली के लिए इसी तरह का विज्ञापन निकाला था.