1st Bihar Published by: Updated Wed, 18 Mar 2020 01:11:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : गुरुवार को पटना जंक्शन से होकर आने-जाने वाली कई ट्रेनों की रुट बदल गई है. 19 मार्च से एक अप्रैल के तक 45 ट्रेनें पटना जंक्शन के बजाय पाटलिपुत्र और गया रूट से चलेंगी. जिसके कारण कुछ दिन तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
ट्रेनों के रूट बदलने से हजारों रेलयात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए पाटलिपुत्र और गया जंक्शन जाना होगा. इस बाबत रेलवे का कहना है कि दानापुर रेल मंडल के पटना झाझा लाइन पर स्थित किउल स्टेशन में इंटरलॉकिंग और रिमॉडलिंग का काम किया जाना है ताकि मुगलसराय-पटना-झाझा रेलखंड पर ट्रेनें 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ सकें.
रेलवे के इस फैसले के बाद हावड़ा-इलाहाबाद-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस, हावड़ा-जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस, कोलकाता-नागल डैम-कोलकाता एक्सप्रेस, हावड़ा-दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस, हावड़ा-देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस, हरिद्वार-हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस, कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें गया रूट से चलेंगी.