DESK: रेलवे ने काम करने वाले अपने स्टाफ के लिए एक राहत वाली खबर दी. रेलवे की ओर से बताया गया है कि वर्तमान में किसी की नौकरी नहीं जाएगी, लेकिन हो सकता है कि आने वाले दिनों में कर्मचारियों की जॉब प्रोफाइल चेंज जरूर हो सकता है.
रेलवे डीजी एचआर ने आनंद एस खाती ने दावा किया है कि किसी की नौकरी नहीं जा रही है. जो बहाली को लेकर बाते हो रही है उसको लेकर गलत है. रेलवे में जो भर्तियां होने वाली है वह होती रहेगी. रेलवे भर्ती में कोई कटौती नहीं होगी.
कर्मचारी की बदल सकती है जॉब प्रोफाइल
खाती ने बताया कि तकनीकि कारण से रेल कर्मियों के जॉब प्रोफाइल बदल सकता हैं. ऐसे में कर्मचारी फिर से कुशल होंगे. रेलवे अपनी कमाई का 65 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ वेतन और पेंशन भुगतान पर ही खर्च कर देता है. वर्तमान में 12 लाख 18 हजार से अधिक कर्मचारी काम कर रहे हैं. सुरक्षा श्रेणी में 72,274 और गैर सुरक्षा श्रेणी में 68,366 रिक्तियां अधिसूचित की है. बता दें कि कुछ दिनों से सोशल मीडिया में यह अफवाह उड़ी थी कि रेलवे ने बहाली पर रोक लगा दिया है. कोई बहाली नहीं होने वाली है, लेकिन रेलवे के बयान के बाद यह बातें सिर्फ अफवाह साबित हुई है.