6 जुलाई को पटना आएंगे राहुल गांधी, अलर्ट मोड में आई बिहार कांग्रेस

6 जुलाई को पटना आएंगे राहुल गांधी, अलर्ट मोड में आई बिहार कांग्रेस

PATNA : कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश कर चुके राहुल गांधी 6 जुलाई यानी शनिवार को पटना आएंगे। राहुल गांधी के इस अप्रत्याशित दौरे को लेकर बिहार कांग्रेस अलर्ट मोड में आ गई है। दरअसल राहुल गांधी का यह पटना दौरा कानूनी कारणों से जुड़ा होगा। लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी सरनेम का मजाक उड़ाने को लेकर बिहार के सीएम सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ पटना की एक अदालत में अवमानना का केस किया था। जिसकी सुनवाई आगामी 6 जुलाई को होनी है। इस मामले में पिछली तारीख पर एक वकील के निधन के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी। हालांकि यह जरूरी नहीं है कि इस केस की शुरुआती सुनवाई में राहुल गांधी खुद हाजिर हों लेकिन दिल्ली दरबार में राहुल को इस्तीफे से रोकने पहुंचे बिहार के ज्यादातर कांग्रेस नेताओं को यह कहकर पटना भेजा जा रहा है कि राहुल गांधी 6 जुलाई को पटना कोर्ट में सुनवाई के दौरान मौजूद रहेंगे। सुशील मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आईपीसी की धारा 500 के तहत मानहानि का केस दर्ज कराया था। आपको बता दें कि राहुल गांधी ने 13 अप्रैल को एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि सभी मोदी चोर हैं। मोदी सरनेम के ऊपर की गई राहुल की टिप्पणी को आधार बनाते हुए सुशील मोदी ने अवमानना का केस दायर किया था। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी है कि क्या लोकसभा चुनाव के बाद इस्तीफे की जिद पर अड़े राहुल गांधी पटना पहुंचेंगे।