RANCHI: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सूरत की कोर्ट द्वारा दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद झारखंड का सियासी पारा बढ़ गया है। इस मामले को लेकर झारखंड विधानसभा में आज कांग्रेस विधायकों ने जोरदार हंगामा किया। पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताते हुए कहा कि क्या इस देश में सरकार के खिलाफ बोलने की भी सजा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि क्या अब विपक्ष से सरकार की आलोचना का अधिकार भी छीन लिया जाएगा।
झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के विरोध के बाद अन्य कांग्रेसी विधायक वेल में पहुंच गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज शुरू कर दी। राहुल गांधी को दो साल की सजा का विरोध करते हुए प्रदीप यादव, राजेश कच्छप, डॉ. इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सहित अन्य विधायक अपनी सीट से उठकर वेल में पहुंच गए और जोरदार हंगामा मचाया। इसके विरोध में बीजेपी विधायकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद स्कीपकर ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। राहुल गांधी ने कहा था कि आखिर ये कैसे हो रहा है कि सभी चोरों के उपनाम मोदी हैं। राहुल के उस बयान पर आपत्ति जताते हुए गुजरात बीजेपी के पूर्व विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया था।
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी ने अपने बयान के जरिए समूचे मोदी समुदाय के लोगों की भावना को ठेस पहुंचाया है। इस मामले में सूरत सेशन कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दोषी करार दिया है और दो साल की सजा का एलान किया हालांकि सजा के एलान के तुरंत बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को बेल दे दी है। कोर्ट ने उनको ऊपरी अदालत जाने के लिए 30 दिन की मोहलत दी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद अब झारखंड में सियासत तेज हो गई है।