चारा घोटाले के बहाने लालू को निशाने पर लेने से भड़कीं राबड़ी, नीतीश-मोदी पर बोला हमला

चारा घोटाले के बहाने लालू को निशाने पर लेने से भड़कीं राबड़ी, नीतीश-मोदी पर बोला हमला

PATNA: विधानपरिषद में आरजेडी नेता राबड़ी देवी के तेवर आज तल्ख दिखे. सुशील मोदी द्वारा चारा घोटाले को लेकर लालू परिवार पर तंज कसने से भड़की राबड़ी देवी ने उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के साथ सीएम नीतीश कुमार को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश सरकार में 36 घोटाले हुए हैं. राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी की संपत्ति की जांच की मांग की. गुस्साई राबड़ी देवी ने कहा कि देश और विदेशों में इनलोगों ने संपत्ति बनाई है. सृजन, शौचालय समेत कई घोटाले हुए हैं. वहीं सीएम नीतीश कुमार के इलेक्ट्रिक कार से सदन आने पर तंज कसते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि ये मुख्यमंत्री का शौक है, लेकिन वो हमेशा चोला बदलते रहते हैं. वहीं तीन तलाक पर जेडीयू के विरोध पर राबड़ी देवी ने कहा कि जेडीयू और रामविलास पासवान हमेशा इधर-उधर करते हैं, जिसकी सत्ता रहती है उनके पास रामविलास पासवान रहते हैं. राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के साथ जेडीयू सरकार में है, तीन तलाक पर जेडीयू केवल दिखावे के लिए विरोध कर रही है. पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट