राबड़ी देवी का बीजेपी पर जोरदार हमला, कहा- सुशील मोदी और उनके चेले-चपाटे महिलाओं को गाली देते हैं

1st Bihar Published by: 2 Updated Sat, 27 Jul 2019 02:35:06 PM IST

राबड़ी देवी का बीजेपी पर जोरदार हमला, कहा- सुशील मोदी और उनके चेले-चपाटे महिलाओं को गाली देते हैं

- फ़ोटो

PATNA : पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने एक बार फिर से बीजेपी पर हमला किया है. राबड़ी देवी ने शनिवार की सुबह ट्वीट कर संघ पर जोरदार हमला बोला है. राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी के संस्कार में ही गाली गलौज है. महिलाओं का अपमान करने वाले इन बेशर्म संघियों को ज्ञात रहना चाहिए कि इनकी हाफ़-पैंट को फ़ुल-पैंट किसने करवाया था? डिप्टी सीएम सुशील मोदी और चौबे पर बोला हमला पूर्व सीएम राबड़ी देवी का गुस्सा सुशील मोदी को लेकर शांत नहीं हो रहा है. सदन में चारा घोटाले के बहाने लालू यादव पर किए गए तंज से राबड़ी देवी काफी नाराज हैं. आज भी राबड़ी देवी ने ट्वीट सुशील मोदी पर हमला बोला है. राबड़ी देवी ने लिखा है कि कभी चौबे तो कभी सुशील मोदी और उनके अमर्यादित चेले-चपाटे महिलाओं को गाली देते रहते है.