PATNA : सेक्स स्कैंडल मामले में आरजेडी विधायक अरुण यादव का नाम सामने आने के बाद आरजेडी बैकफुट पर आ गई है। अरुण यादव के मामले में बीजेपी ने आरजेडी को घेरते हुए तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है। बीजेपी ने आरजेडी पर यह कहते हुए हमला बोला है कि जब पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष सजायाफ्ता हो तो फिर विधायकों का जेल जाना पार्टी के लिए नई बात नहीं है।
बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सेक्स स्कैंडल मामले को लेकर विधायक अरुण यादव की भूमिका पर तेजस्वी से जवाब मांगा है। बीजेपी विधायक ने कहा है कि इस मामले में निष्पक्ष जांच के बाहर दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए चाहे वह कितना भी रसूख वाला हो। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ विपक्ष के हंगामे पर बीजेपी विधायक ने सदन में ऐसा तंज कसा की आरजेडी के विधायक शांत पड़ गए।
उधर अपने विधायक अरुण यादव के बचाव में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी उतर गई हैं. राबड़ी देवी ने कहा है कि आरोप लगाने भर से कोई दोषी नहीं हो जाता। वहीं आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने अरुण यादव का बचाव करते हुए कहा है कि अरुण यादव बेकसूर हैं और उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। भाई वीरेंद्र ने राजबल्लभ यादव को भी बेकसूर बताते हुए कहा है कि भले ही हाईकोर्ट ने राजबल्लभ यादव को दोषी करार दिया हो लेकिन अभी भी ऊपरी अदालत का रास्ता खुला हुआ है।
पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट