MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है. मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र स्थित बंधन बैंक में अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
बता दें कि लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक में घुसकर 16 लाख की रकम लूट ली है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने एक स्थानीय दुकानदार को गोली भी मार दी है. भागते हुए अपराधियों को पकड़ने का प्रयास करने वाले दुकानदार राजेश शाह को गोली लगी है.
बीती रात मुजफ्फरपुर के मोतीझील इलाके में अपराधियों ने मोबाइल कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और ₹70,000 लूट लिए थे अब तक के कारोबारी की हत्या के मामले में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है. वहीं दूसरी तरफ से अब दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है.
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद DSP पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.