प्लास्टिक पाईप से परेशान हुए मंत्री जी, सदन में घिरे तो डिप्टी सीएम ने किया बचाव

प्लास्टिक पाईप से परेशान हुए मंत्री जी, सदन में घिरे तो डिप्टी सीएम ने किया बचाव

PATNA : नल जल योजना को लेकर लगातार किरकिरी झेल रही नीतीश सरकार के लिए मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। बिहार विधान परिषद में मंगलवार को एक बार फिर से पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा घिर गए। मंत्री जी को प्लास्टिक की पाइप ने सदन में ऐसा परेशान किया है कि बचाव के लिए डिप्टी सीएम सुशील मोदी को उतरना पड़ा। दरअसल सदन में नल जल योजना में इस्तेमाल की जाने वाली वाटर सप्लाई पाइप को लेकर कई सदस्यों ने सवाल उठाए। ज्यादातर सदस्यों का आरोप था कि इस योजना में इस्तेमाल की जा रही वाली पाइप बेहद घटिया क्वालिटी की है। विधान परिषद में सदस्यों के ताबड़तोड़ सवालों से परेशान मंत्री विनोद नारायण झा को जब जवाब नहीं सूझा तो डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को यह कहकर बचाव करना पड़ा कि वाटर सप्लाई के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पाईप प्लास्टिक की बजाय किसी अन्य उत्कृष्ट मेटेरियल की है।