मुम्बई से आये युवक को ससुराल वालों ने कराया क्वारेंटाइन, सेंटर में ही लगा ली खुद को आग

1st Bihar Published by: Updated Fri, 22 May 2020 07:46:34 AM IST

मुम्बई से आये युवक को ससुराल वालों ने कराया क्वारेंटाइन, सेंटर में ही लगा ली खुद को आग

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR :  मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के कमरथू कन्या विद्यालय स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में गुरुवार की देर रात एक प्रवासी ने कमरे से बाहर निकलकर आग लगा ली. आग लगाने के बाद  जब उसे असहनीय पीड़ा होने लगी तो वह कमरे में लौटा. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

उसके जलने के बाद लोग उसे भूत समझ कर डर गए. बुरी तरह जल रहे उस प्रवासी को कोई पहचान नहीं सका और सब डर कर चिल्लाने लगे.फिर लोगों ने पहचाना और तुरंत मुखिया, PHC प्रभारी व BDO को जानकारी दी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम उसे लेकर अस्पताल पहुंची जहां गंभीर रूप से जले उक्त प्रवासी को डाक्टरो ने SKMCH रेफर कर दिया. बताया जाता है कि वह प्रवासी पूर्णिया जिला का रहने वाला है जो मुम्बई से अपने बाइक से  मुजफ्फरपुर के  कमरथू  में अरने ससुराल आया था. जहां ससुराल वालों ने सुरक्षा के ख्याल से क्वारेंटाइन सेंटर में रखा था. साथ रह रहे लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से सेंटर में रह रहे उक्त प्रवासी थोड़ा परेशान था. अन्य  प्रवासी का कहना है कि उक्त प्रवासी का बाइक क्वारेंटाउन सेंटर में ही है. जिससे ही पेट्रोल निकाल उक्त प्रवासी ने आग लगा ली.